*कश्मीर वाणी हिन्दी समाचार*
*पटना से दिब्य प्रकाश की खास रिपोर्ट* *अभी की ताजा खबर पटना के नामी हॉस्पीटल पी एम सी एच की है* अभी की ताजा खबर पटना के नामी हॉस्पीटल पी एम सी एच की है जहाँ इमर्जेंसी वार्ड के ऊपरी मंजिल में आग लग गई थी आग जिस समय लगा उसमें पेसेंट मौजूद थे लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर तुरंत पहुँचने के कारण आग पर काबू कर लिया गया है आग जिस समय लगा उस समय पी एम सी एच हॉस्पीटल के प्रिंसीपल मौके पर मौजूद थे अभी तक कोई हता हत की खबर नहीं है । आग कैसे लगी अभी तक कुछ पता नहीं है । हालांकि घटना की खबर जैसे हीं पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को पता चला वैसे हीं घटना स्थल पर पहुँच गए घटना कैसे हुई उस पर जाँच की जा रही है । www.kashmirvanihindinews.in
स्थानीय कार्यालय :- मीठापुर गया लाईन रोड दोपुलवा दुर्गा माता मंदिर के आगे नियर LIC OFFICE If you like this video than click on Like Button Subscribe now
🌹Thank you🌹